A
Hindi News मध्य-प्रदेश Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में 2019 के चुनाव की तुलना में क्या रहा वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा, जानें

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में 2019 के चुनाव की तुलना में क्या रहा वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा, जानें

Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों पर वर्ष 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में हुआ।

lok sabha elections 2024, voting- India TV Hindi Image Source : PTI मतदान के बाद की तस्वीर

भोपाल:  मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 58.62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले कई केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आने लगी थी। हालांकि मतदान प्रतिशत की बात करें तो यहां 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 6 सीटों पर 67 फीसदी वोटिंग हुई थी।

होशंगाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में हुआ। इस संसदीय क्षेत्र में 66.72 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं रीवा में सबसे कम 49.44% वोटिंग हुई। इसके अलावा खजुराहो में 56.91%, टीकमगढ़ में 59.23%, दमोह में 56.33%, सतना में 61.33% प्रतिशत मतदान हुआ। अगर 2019 लोकसभा चुनाव में हुई वोटिंग से तुलना करें तो इन 6 सीटों पर 2019 की तुलना में इस बार करीब 8 फीसदी कम वोटिंग हुई। 

2019 और 2024 के वोट प्रतिशत पर एक नजर

लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत (2019 )  मतदान प्रतिशत (2024 ) 
खजुराहो 60.20% 56.91%
दमोह 65.82% 56.33%
टीकमगढ़ 66.57% 59.23%
सतना 70.71% 61.33%
रीवा 60.33% 49.44%
होशंगाबाद 74.19% 66.72%

दूसरे चरण में 88 सीटों पर हुई वोटिंग

आपको बता दें कि लोकसभा के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीट पर शुक्रवार को वोटिंग संपन्न हुई। दूसरे चरण में कांग्रेस नेता शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेता अरुण गोविल और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी आदि प्रमुख उम्मीदवार रहे जिनकी सियासी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।