A
Hindi News मध्य-प्रदेश Lockdown in MP: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में लॉकडाउन बढ़ाया गया, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए

Lockdown in MP: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में लॉकडाउन बढ़ाया गया, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 

मध्य प्रदेश के इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश के इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 26 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक कंपलीट लॉकडाउन होगा। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। भोपाल और इंदौर में लगाया गया लॉकडाउन कोरोना की चैन तोड़ने में कामयाब नहीं रहा जिसके चलते एक बार फिर इंदौर में 6 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

इन जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इंडिया टीवी को बताया कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन ज्यादा सख़्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। बिना वजह घर से निकलने वालों पर ज्यादा सख्ती की जाएगी। 26 अप्रैल तक केवल कोविड-19 संबंधी कार्यो में जुड़े लोगों को ही निकलने में छूट दी जाएगी। इसके अलावा शहर से बाहर आने जाने वालों को छूट मिलेगी।

वहीं इंदौर कलेक्टर द्वारा जारी गए आदेश के मुताबिक, शहर में कोरोना संक्रामण की पॉजिटिव दर में स्थिरता आई है लेकिन पॉजिटिव दर अभी कम होना प्रारंभ नहीं हुआ है। इस कारण है आवश्यक हो जाता है कि वर्तमान में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 7000 बिस्तर हो जाने के बाद भी बेड्स की उपलब्धता में मरीजों को समस्या उत्पन्न हो रही है, इन परिस्थितियों के चलते कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जाना आवश्यक है, इससे संक्रमण की पॉजिटिव दर्ज वर्तमान में स्थिर हो गई है उसमें कमी आएगी। 

वही उज्जैन कलेक्टर आशीष ने इंडिया टीवी को बताया कि पिछले लॉकडाउन से हालात में सुधार नहीं हुआ है जिसके चलते क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए 11 हजार से ज्यादा नए मामले

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में शनिवार (17 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 11,269 मामले आए हैं। 6,497 लोग डिस्चार्ज हुए और 66 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में पॉजिटिव रेट 21.4% दर्ज़ की गई। भोपाल में 1,669 और इंदौर में 1,656 मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 3,27,452 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के अभी 63,889 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना से अबतक कुल 4,491 लोगों की मौत हो चुकी है।