सीहोरः सीहोर के किशनपुरा में घर में घुसकर बैठे तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया है। भोपाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा। उसे ट्रंकोलाइजर गनों से बेहोश किया गया। इसके बाद भोपाल से आए एक्सपर्ट की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ अभी निगरानी में रहेगा। जब वह होश में आ जायेगा तब भोपाल के वन विहार में उसको छोड़ दिया जायेगा।
बता दें कि जिले के वन परिक्षेत्र लाड़कुई के किशनपुर गांव में एक शख्स के घर में तेंदुआ घुस गया था। इस बात की जानकारी जैसे ही गांव में फैली लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और घरों में कैद हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारी काफी देर से मौके पर पहुंचे।
देर रात घर में घुसा तेंदुआ
बताया जा रहा है कि घर में रात लगभग 11 बजे तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ घर में घुसकर बैठा हुआ है। जिस घर में तेदुआ घुसा उसमें कोई इंसान नहीं था। वरना कोई अनहोनी हो सकती है। फिलहाल उसे हटाने की कोशिश की जा रही है।
भोपाल से बुलाई विशेषज्ञों की टीम
इस मामले में वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि सूचना के बाद सीहोर जिले की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था।
वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
बता दें कि घर में तेंदुआ घुसने की खबर लगते ही गांव के लोग टेंशन में आ गए। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। वन विभाग की टीम ने भी गांव के लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
इनपुट-राहुल मालवीय