A
Hindi News मध्य-प्रदेश लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खातों में 1572.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे CM मोहन यादव

लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खातों में 1572.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे CM मोहन यादव

लाड़ली बहन योजना के तहत अबतक 18 किस्तें जारी हो चुकी है और अब 19वीं किस्त का इंतजार है। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, हालांकि त्यौहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार एक दिन की देरी से जारी हो रही है।

mohan yadav- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी का दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उनके खातों में 1572.75 करोड़ रुपये भेजेंगे। गीता जयंती के अवसर पर आज लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांच हजार से अधिक आचार्य गीता के तृतीय अध्याय का सस्वर पाठ करेंगे। इस आयोजन में विश्व रिकॉर्ड बनाने की दावेदारी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की राशि प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे। इस राशि का वितरण मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व के शुभारंभ के साथ किया जाएगा।

महिलाओं को सालाना 15 हजार की आर्थिक सहायता

दरअसल, लाड़ली बहना योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साल 2023 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। पहले योजना के तहत 1000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इससे महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है।   

अबतक 18 किस्तें जारी हो चुकी है और अब 19वीं किस्त का इंतजार है। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है, हालांकि त्यौहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार एक दिन की देरी से जारी हो रही है।

क्या नए साल में बढ़ेगी राशि?

नए साल से पहले चर्चा ये भी है कि बजट 2025 में मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा कर सकती है। यह कयास हाल ही में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव के उस बयान से लगाए जा रहे है जिसमें उन्होंने कहा था कि योजना की शुरूआत में पात्र लाड़ली बहनों को 1000 रुपये दिए गए। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये की गई। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जायेगी। अभी सरकार 1,250 रुपये जमा कर रही है, इसे (मासिक सहायता) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये भी किया जाएगा, यह सरकार की नीति है।

सीएम के इसी बयान के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या नए वर्ष में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि करेगी।

यह भी पढ़ें-

कृष्ण पथ पर बढ़ चले सीएम मोहन यादव, राज्यभर में बनाए जाएंगे गीता भवन, 2875 करोड़ रुपये होगी लागत

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, वजह भी सामने आई