मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ मिलता रहेगा। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने वह तारीख भी बताई है, जब पैसे राज्य की सभी पात्र महिलाओं के खाते में आएंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को पात्र महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार 1250 रुपये भेजती थी। इसके बाद राज्य में चुनाव हुए और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में आई।
बीजेपी की सत्ता में वापसी के बावजूजद राज्य का मुख्यमंत्री बदल गया और लगभग दो दशक बाद शिवराज सिंह की जगह बीजेपी ने किसी नए चेहरे को मौका दिया। मोहन यादव ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह योजना बंद की जा सकती है, लेकिन सीएम मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा।
आगर में बताई तारीख
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा लाडली बहनों के खाते में पैसे चार तारीख को आएंगे। उन्होंने कहा "लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई, बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने पांच तारीख बोली है, लेकिन पांच तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही चार मई को लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा।" सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Elections 2024: कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का टिकट कटा, जानें BJP ने किसे बनाया उम्मीदवार
अखिलेश यादव बोले- 'खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं, BJP सत्ता में आई तो नौकरी 3 साल की हो जाएगी'