पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर और उसके साथियों को एक खदान में 14.09 कैरेट का एक हीरा मिला। यह खदान इन लोगों ने पट्टे पर ली थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विशेषज्ञों का कहना है कि नीलामी में यह हीरा करीब 70 लाख रुपये में बिक सकता है। हीरे मिलने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है और जैसे ही गांव के लोगों को खबर मिली हर कोई हैरान रह गया।
पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि कृष्ण कल्याणपुर गांव के पास स्थित खदान में मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा और उसके साथियों को 14.09 कैरेट का हीरा मिला है। उन्होंने कहा कि इस हीरे की नीलामी मार्च में की जाएगी।
जैसे ही मजदूरों को हीरा मिला उसने उसे स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया। पांच मजदूर एक खदान में खुदाई कर रहे थे कि तभी उन्हें खुदाई में दो चमचमाते हीरे बरामद हुए। मजदूरों का कहना है कि अब इन हीरों की नीलामी से जो राशि मिलेगी उससे परिवार की समस्याएं कम होंगी और उस धनराशि को वो अपने बच्चों की पढ़ाई में लगा पाएंगे। जिस जिले से हीरा मिला हैं वह हीरे की खदानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है।