A
Hindi News मध्य-प्रदेश कमलनाथ ने कहा, ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मजाक उड़ा रही शिवराज सरकार

कमलनाथ ने कहा, ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मजाक उड़ा रही शिवराज सरकार

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचते देखा है, बड़ी संख्या में लोगों को ऑक्सीजन के अभाव में खुली आंखों से दम तोड़ते देखा है।

Kamal Nath, Kamal Nath Shivraj Singh Chouhan, Kamal Nath Oxygen Shortage- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने के इस बयान पर कि ऑक्सीजन के अभाव में एक भी मौत नहीं हुई, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए जान गंवाने वाले और पीड़ित परिवारों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘कोरोना की इस दूसरी लहर के दौरान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, खंडवा, शहडोल, मुरैना, छतरपुर सहित कई जिलो में बड़ी संख्या में लोगों को ऑक्सीजन के अभाव में खुली आंखों से दम तोड़ते देखा है। ऑक्सीजन के सिलेंडर लिए दर-दर भटकते देखा है, ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में हाहाकार मचते देखा है, ऑक्सीजन का रात-दिन जागकर इंतजार करते देखा है।’

‘बोर्ड लगाकर मरीजों को भर्ती तक नहीं कर रहे थे अस्पताल’
उन्होंने आगे कहा, ‘कई जिलों में अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी के बोर्ड लगाकर मरीजों को भर्ती करने से तक से मना कर दिया था। अस्पताल में भर्ती मरीजों से लिखवा लिया गया था कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली जनहानि के लिए मरीज ही जिम्मेदार होंगे। ऑक्सीजन की कमी से भर्ती मरीजों की छुट्टी तक कर दी गई थी। ऑक्सीजन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें हम सभी ने देखी है। हमने खुद कई जिलो के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। सरकार खुद इन मौतों के बाद जागी और प्रदेश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की घोषणाएं की गईं, जो कि आज 2 माह बाद भी अधूरे हैं।’

सरकार ने कहा था, ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई
कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सरकार बड़ी ही बेशर्मी से कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में कोई मौत नही हुई, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी ही नहीं थी, यह तो पीड़ित परिवारों के साथ मजाक है। बता दें कि बीते रोज सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी का बयान आया था कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग से ऑक्सीजन मुहैया कराई। ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समस्याएं थीं, लेकिन सरकार ने तुरंत व्यवस्था की। 

‘ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगों की जान गई है’
कमलनाथ ने कहा, ‘आखिर सरकार सच्चाई से क्यों भाग रही है, क्यों नहीं स्वीकार रही है कि उसके कुप्रबंधन से, ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की जाने गयी, यह तो झूठ की इंतेहा है। जब मैंने कोरोना से हुई मौतो के वास्तविक आंकड़े जारी किए, सरकार के झूठ की पोल खोली तो मेरे खिलाफ FIR तक दर्ज करवा दी। सरकार भले मुझ पर और FIR दर्ज करवा दे लेकिन आज मैं दावे के साथ कह रहा हूँ कि कई जिलो में ऑक्सीजन के अभाव से सैकड़ों लोगों की जान गई है। कई मौतें तो रिकॉर्ड तक में नहीं आ पाईं। हर पीड़ित परिवार ने ऑक्सीजन के इस भीषण संकट को भुगता है। मैं और कांग्रेस उन परिवारों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी।’ (IANS)