A
Hindi News मध्य-प्रदेश "2024 में चुनाव, जुलूस पर भाजपा करवा रही पथराव", रामनवमी पर हुई हिंसा पर बोले कमलनाथ

"2024 में चुनाव, जुलूस पर भाजपा करवा रही पथराव", रामनवमी पर हुई हिंसा पर बोले कमलनाथ

भोपाल मे कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, "यह जुलूस सालों से निकल रहे हैं यह सब नहीं हुआ, अब क्योंकि 2024 का चुनाव है इसलिए यह सब शुरुआत बीजेपी करवा रही है ताकि समाज में तनाव पैदा हो।"

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ

रामनवमी के दिन देशभर में जुलूस पर हुई हिंसा पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। भोपाल मे कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, "यह जुलूस सालों से निकल रहे हैं यह सब नहीं हुआ, अब क्योंकि 2024 का चुनाव है इसलिए यह सब शुरुआत बीजेपी करवा रही है ताकि समाज में तनाव पैदा हो।" इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और हम में अंतर ये है कि हम धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने लेकिन चुनाव में उसका इस्तेमाल नहीं करते।

"भगवा बीजेपी का ट्रेडमार्क है क्या"
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने मंदिर के पुजारियों, धर्म आचार्यों की धर्म संसद रखी थी इस मौके पर पूरा कांग्रेस कार्यालय भगवामय दिखाई देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, "क्या भगवा बीजेपी का ट्रेडमार्क है, क्या उन्होंने भगवा का ठेका लिया हुआ है। भाजपा कहती कि हमने हिन्दू धर्म का ठेका लिया हुआ है। अंतर ये है कि हम सब में धार्मिक भावनाएं हैं पर हम इसे राजनैतिक मंच पर नहीं लाते। इनको क्यों पेट में दर्द होता है, जब हम मंदिर जाते हैं। इनको पेट में दर्द होता है जब हमारा भगवा कुछ लग जाता है तो। इनका ठेका या सोल सेलिंग एजेंसी नहीं है।"

"राम मंदिर का ताला राजीव गांधी ने खोला था"
कमलनाथ ने कहा, "मैं गर्व से कहता हूं कि हिन्दू हूं पर बेवकूफ नहीं हूं। बीजेपी और कांग्रेस में अंतर क्या है? हम धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते। हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने लेकिन चुनाव में उसका इस्तेमाल नहीं करते।" कमलनाथ ने आगे कहा कि राम मंदिर का ताला किसने खोला था? राजीव गांधी जी ने खोला था ना? हमारी संस्कृति दिल जोड़ने की है। यह भारत की संस्कृति है और इस संस्कृति के रक्षक आप हैं। बीजेपी और हम में अंतर ये है कि हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाना चाहते।

पीएम मोदी के सुपारी वाले बयान का दिया जवाब
वहीं, इस दौरान पीएम मोदी के सुपारी वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा, "मोदी ने सुपारी देने की बात कही, यह सब बातें हैं, हमें क्या सुपारी देने की आवश्यकता है। आज जब इतना सोशल मीडिया है, आदेश देख रहा है, कितनी बेरोजगारी है, कितनी महंगाई है, कितनी अव्यवस्था है, मोदी जी अगर इसी में खुश होते हैं कि सुपारी दी तो क्या कहा जाए। पर जनता समझने लग गई है, जनता अब कलाकारी का शिकार नहीं होने वाली है।"

ये भी पढ़ें-

रामनवमी पर हुई पत्थरबाजी को लेकर बागेश्वर बाबा का आया बयान, हिंदुओं से की ये अपील

हावड़ा में दंगा के बाद सियासी हंगामा! बंगाल बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, जमकर बहसबाजी