A
Hindi News मध्य-प्रदेश "टाइगर अभी जिंदा है", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहा

"टाइगर अभी जिंदा है", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहा

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट के विस्तार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह पर निशाना साथा।

"टाइगर अभी जिंदा है", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहा- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) "टाइगर अभी जिंदा है", ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहा

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट के विस्तार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह पर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि 'प्रदेश की जनता के सामने यह सच है कि 15 महीनों तक उन्होंने प्रदेश का भंडार लूटा है। इनका वादाखिलाफी का इतिहास है। समय आएगा तो मैं सब बताऊंगा। मैं इन दोनों को यही कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।'

वहीं, सिंधिया ने कहा कि 'आज मंत्रिमंडल का विस्तार था। कोरोना के इस वातावरण में मंत्रिमंडल के विस्तार की कामना और विचारधारा भाजपा की नहीं है। नरेंद्र मोदी जी ने, अमित शाह जी ने, नड्डा जी ने, शिवराज सिंह जी ने यही निर्णय लिया था कि हम लोग पहले इस महामारी से निपटें और आज जो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है वह केवल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है, मंत्रियों को जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जन सेवकों की टीम का गठन हुआ है।'

उन्होंने कहा कि 'मैं नहीं समझता कि मंत्रिमंडल का गठन केवल एक त्योहार की तरह मनाया जाना चाहिए, गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि इस दिन आपको जिम्मेदारी दी गई है, 7.30 करोड़ जनता की जिम्मेदारी दी गई है और मुझे प्रथम जनसेवक शिवराज जी के नेतृत्व में विश्वास है कि हम मध्य प्रदेश के 7.30 करोड़ जनता के लिए काम करेंगे।'

सिंधिया ने कहा कि 'कांग्रेस छटपटा रही है। आप लोगों ने नहीं देखा है, छटपटा रही है। काला दिवस तो उनको मनाना चाहिए, जिस दिन इस देश में इमरजेंसी लागू की गई थी, यही तो कठिनाई है। कांग्रेस जनता से भटक गई है और अपने तक सिमट गई है।'