A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: युवक ने पिज्जा का डिब्बा खोला तो कांप गया दिल, बोला- घर का खाना ही सबसे बेहतर है

VIDEO: युवक ने पिज्जा का डिब्बा खोला तो कांप गया दिल, बोला- घर का खाना ही सबसे बेहतर है

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक युवक बड़े ही चाव से पिज्जा पैक कराकर घर ले गया। जब उसने घर पहुंचने पर डिब्बा खोला तो हक्का बक्का रह गया। उसमें कुछ ऐसा था, जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकता था।

pizza- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पिज्जा में जो निकला, उसे देखकर दंग रह गया युवक

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पिज्जा खाने का शौकीन एक युवक पिज्जा को पैक कराकर घर ले गया। घर पहुंचने के बाद जब उसने पिज्जा का पैकेट खोला तो उसमें कुछ ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर युवक सिहर उठा।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक एक दुकान से पिज्जा को पैक कराकर अपने घर पहुंचा और जब उसने डिब्बा खोला तो उसके पिज्जा में कीड़े रेंग रहे थे। युवक ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। हालांकि पिज्जा की दुकान के संचालक का कहना है कि ये साजिशन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अगर आप भी चाव से पिज्जा खाते हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। ये खबर आपके लिए चेतावनी हो सकती है कि बिना देखें कुछ भी ना खाएं। 

पीड़ित युवक ने क्या कहा?

संभागीय मुख्यालय शहडोल के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा घर ले गया था। पैकेट खोलते ही पिज्जा में एक कीड़ा दिखा,  इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था। ताज्जुब की बात यह है कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे।

रोहन ने कहा कि डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर सा बैठ गया। डिब्बे और स्लाइस में जिस तरह कीड़े रेंगते मिले, उसे देखकर मैं अंदर तक सिहर गया। उन्होंने कहा कि अगर डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद मैं पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता। रोहन ने लोगों से अपील की है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

पिज्जा की दुकान के संचालक ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि ये उनको फंसाने की साजिश है। पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामला सामने आने के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

इस मामले में पीड़ित रोहित बर्मन, दुकान संचालक राज कुमार यादव और C.M.H.O डॉ राजेश मिश्रा का बयान भी सामने आया है। (इनपुट: शहडोल से विशाल खंडेलवाल)