A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर में सामने आए Coronavirus के 83 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,000 के करीब, 111 मरीजों की मौत

इंदौर में सामने आए Coronavirus के 83 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,000 के करीब, 111 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 83 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,850 से बढ़कर 2,933 पर पहुंच गयी है। 

Indore reports 83 more COVID-19 cases, district tally nears 3000- India TV Hindi Image Source : PTI Indore reports 83 more COVID-19 cases, district tally nears 3000

इंदौर: कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 83 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,850 से बढ़कर 2,933 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये 40 वर्षीय पुरुष की यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 111 पर पहुंच गयी है।

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाला मरीज उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पहले ही जूझ रहा था। उसके कोरोना संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी। हालांकि, इससे पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती कर लक्षणों के आधार पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर जिले में कोविड-19 के 1,381 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।