A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर के एक घर में लगी भीषण आग, मां-बेटे बुरी तरह झुलसे, एक की मौत

इंदौर के एक घर में लगी भीषण आग, मां-बेटे बुरी तरह झुलसे, एक की मौत

इंदौर में दो मंजिला इमारत स्थित घर में मंगलवार को भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया।

प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के इंदौर से आग लगने की घटना सामने आई है। इंदौर शहर में एक दो मंजिला इमारत स्थित घर में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया। घटना शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी दी। 

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

अधिकारी ने बताया कि घर में भीषण आग लगने से अनीता गोयल (48) और उनका बेटा मयंक गोयल (25) बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उनके बेटे का इलाज जारी है। अग्निकांड की शिकार महिला के पड़ोसियों का कहना है कि वह लकवे से पीड़ित होने के कारण समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सकी और लपटों में घिर गई।

ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर था, जबकि इसके ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-
"जो जाना चाहते हैं वह जाएं", MP कांग्रेस प्रभारी की दो टूक, नकुलनाथ को लेकर कही ये बड़ी बात

महिला कांस्टेबल ने दरोगा की काली करतूत का किया खुलासा, शादी के नाम पर करता था रेप, जब प्रेग्नेंट हुई तो...

गुजरात विधानसभा में जमकर हुए हंगामे और नारेबाजी, कांग्रेस के 10 विधायक निलंबित; जानें पूरा मामला