A
Hindi News मध्य-प्रदेश Indore Fire: इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

Indore Fire: इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग लगने से सात लोगों की मौत की खबर है।

Indore Fire- India TV Hindi Image Source : ANI Indore Fire

Highlights

  • इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी की घटना
  • बिजली के मीटर से पूरे घर में फैली आग

Indore Fire : मध्य प्रदेश इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में दमकलकर्मियों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है।

सात लोगों की मौके पर मौत 

जानकारी के मुताबिक तड़के दो मंजिला इमारत में आग लग गई और फ्लैट के नीच खड़े 13 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन आग की चपेट में आ गए। आग की लपटों ने तेजी से ऊपर की मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। दम घुटने और आग से झुलसने के कारण सात लोगों की मौके पर मौत हो गई।

 बिजली मीटर में लगी आग 

इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक बिल्डिंग से पांच शव निकाले जा चुके थे जबकि 15 से 16 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। बताया जाता है कि  बिजली मीटर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताया है और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया- इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।