A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर इंदौर में 22 नए कोरोना वायरस के मामले, मध्य प्रदेश में 600 के करीब पहुंचा आंकड़ा

इंदौर में 22 नए कोरोना वायरस के मामले, मध्य प्रदेश में 600 के करीब पहुंचा आंकड़ा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया है।

<p>coronavirus cases in Madhya Pradesh</p>- India TV Hindi coronavirus cases in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया है। वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में 22 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं देवास से भी एक नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा 33 मौतें सिर्फ इंदौर में दर्ज की गई हैं। इंदौर में कल देर रात अरविंदो हॉस्पिटल में 1 मरीज की मौत हो गई। 

राज्य से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के अब तक 598 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे अधिक मामले राज्य के दो सबसे बड़े शहरों भोपाल और इंदौर से आए हैं। इंदौर में अब तक 333 मामले सामने आए हैं। वहीं भोपाल से 142 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक प्रदेश के 22 जिलों में घातक कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। वहीं 45 लोग अब तक वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 333 33
भोपाल 142 3
मुरैना 14 0
जबलपुर 9 0
उज्जैन  18 5
खरगौन 14 2
बड़वानी  14 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 6 0
छिंदवाड़ा 4 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  2 0
होशंगाबाद  10 0
खंडवा  6 0
रायसेन  1 0
देवास  3 1
धार  1 0
सागर  1 0
शाजापुर  1 0
रतलाम  1 0
मंदसौर  1 0

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 9152 हुए 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। इन मामलों में 308 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि 857 मामलों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुआ है। पिछले 12 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 700 से ज्यादा का इजाफा हुआ है, रविवार शाम तक देश में कुल 8447 कोरोना वायरस मामले थे।