इंदौर: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 नये मामले मिलने के बाद इस महामारी से मरने वाले मरीजों की तादाद 4,998 से बढ़कर 5,043 पर पहुंच गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, "हमें पिछले 24 घंटों के दौरान 1,392 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 45 नये मरीज मिले हैं।"
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 86 वर्षीय महिला समेत तीन और मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 255 पर पहुंच गयी है।
सीएमएचओ ने यह भी बताया कि जिले में करीब 77 प्रतिशत के रिकवरी रेट के साथ अब तक 3,903 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर बृहस्पतिवार सुबह लगभग पांच फीसद थी जो 2.75 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।