A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर केस: नरोत्तम मिश्रा बोले- दंगा फैलाने की साजिश में गिरफ्तार हुए एक आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े

इंदौर केस: नरोत्तम मिश्रा बोले- दंगा फैलाने की साजिश में गिरफ्तार हुए एक आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल एक आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े है।

<p>इंदौर केस: नरोत्तम...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO इंदौर केस: नरोत्तम मिश्रा बोले- दंगा फैलाने की साजिश में गिरफ्तार हुए एक आरोपी के तार पाकिस्तान से जुड़े

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी योजना को इंदौर पुलिस ने समय रहते फेल कर दिया था जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन अब इसमें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि ''इंदौर में पुलिस ने जो अल्तमस खान को गिरफ्तार किया है यह वही है जिसने घटना के बाद थाना घेराव का किया था।''

उन्होंने कहा, इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल आरोपी अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री (वीडियो/ऑडियो) मिले हैं जो प्रदेश की शांति को भंग करने के लिए काफी थे और जिसे वह धीरे धीरे जारी करता। उसके तार व्हाट्सएप और फेसबुक के ज़रिए पाकिस्तान से भी जुड़े होने की चीज़ें बरामद हुई है। इस मामले में 4 लोगों को धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।

आपको बता दें कि बीते दिनों चूड़ीवाले की पिटाई के बाद से ही धार्मिक रूप से संवेदनशील इंदौर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दंगे की साजिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में दंगा फैलाने की योजना बना रहे थे लेकिन इंदौर पुलिस ने दंगा कराने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया।