मध्य प्रदेश में अगले महीने यानी 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। 230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश की सत्ता में आने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव सिर पर है तो ऐसे में India TV CNX ने मध्य प्रदेश के लोगों से सीएम शिवराज के काम काज समेत कई अन्य मुद्दों पर उनकी राय जानी है। आइए जानते हैं कि ओपिनियन पोल में क्या कह रही है जनता।
शिवराज के काम पर कितना वोट?
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर India TV CNX के ओपिनियन पोल में जनता से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामकाज को लेकर सवाल किया है। आपको बता दें कि इस पोल में 47 फीसदी लोगों ने सीएम शिवराज के काम को शानदार बताया है। वहीं, 12 फीसदी लोगों ने शिवराज के काम को औसत बताया है। इसके अलावा 41 फीसदी लोगों ने सीएम शिवराज के काम को खराब कहा है।
किस सरकार का कामकाज अच्छा?
India TV CNX के ओपिनियन पोल में जनता से पूछा गया कि उन्हें किस सरकार का कामकाज अब तक सबसे अच्छा लगा है। इस मुद्दे पर 42 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें भाजपा की सरकार अच्छी लगी है। वहीं, 37 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की सरकार अच्छी लगी है। इस पोल में 7 फीसदी लोगों ने कहा कि दोनों सरकारें अच्छी थीं। तो वहीं, 11 फीसदी लोगों ने कहा कि दोनों ही सरकार खराब थीं। वहीं, 3 फीसदी लोगों ने कह नहीं सकते में जवाब दिया।
किधर है महिला और पुरुष वोटर्स का रुझान?
India TV CNX के ओपिनियन पोल में इस बात की भी जानकारी लेने की कोशिश की गई कि किस पार्टी को सबसे ज्यादा महिला और पुरुष के वोट मिलेंगे। 46 फीसदी महिलाओं ने भाजपा तो वहीं, 41 फीसदी महिलाओं ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही। वहीं, 13 फीसदी महिलाओं ने अन्य को वोट देने की बात कही है। दूसरी ओर 43 फीसदी पुरुषों ने भाजपा, 44 फीसदी ने कांग्रेस और 13 फीसदी ने अन्य को वोट देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- India Tv CNX Opinion Poll: विकास, बेरोजगारी या हिंदुत्व, मध्य प्रदेश में क्या होगा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा? यहां जानें
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में शिवराज या कमलनाथ? जानें महिला व पुरुष वोटर किसे देंगे वोट