A
Hindi News मध्य-प्रदेश छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम के उड़े होश, घर में मिले मगरमच्छ, सागर जिले का मामला

छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम के उड़े होश, घर में मिले मगरमच्छ, सागर जिले का मामला

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक घर में छापेमारी करने पहुंची आयकर विभाग की टीम के होश तब उड़ गए जब घर में मगरमच्छ मिले। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद 4 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया है।

Income Tax Department team which came for raid was shocked crocodiles were found in the house case o- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां एक घर में छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम को कुछ ऐसा मिला जिसने सभी को होश उड़ा दिए। सागर जिले में आयकर विभाग की टीम जब एक घर में छापेमारी करने गई तो उन्हें घर में मगरमच्छ होने का पता चला। इसके बाद शुक्रवार को वन विभाग की टीम को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। मध्य प्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने घटनाक्रम की पुष्टि की और न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ

उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। श्रीवास्तव ने कहा कि मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस मामले के बारे में हम अदालत को सूचित करेंगे और उसके मुताबिक ही आगे बढ़ेंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर कितने मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया और वह घर किसका था, जहां मगरमच्छ पाए गए हैं। एक शीर्ष आयकर अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई।

चार मगरमच्छों को किया गया रेस्क्यू

हालांकि इस दौरान उन्होंने मगरमच्छों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं सूत्रों की मानें तो चार मगरमच्छों को बचाया गया है। वहीं बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पालतू कुत्तों के घुसने का मामला भी सामने आया है। इस मामले पर क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जांच बिठा दी है। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर पालतू कुत्तों के घुस जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच एडी मंडला को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर विषय है और कुत्तों से बाघ को गंभीर बीमारी हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट-भाषा)