मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कलेक्टर दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई में उस समय सभी अफसर हैरान रह गए जब एक पति-पत्नी दुल्हा दुल्हन के पोशाक में शिकायत करने पहुंचे। कपल की मांग मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत मिलने वाले अनुदान राशि को लेकर थी। अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से सुना और उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है।
जून 2023 में हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, नागझिरी वार्ड में रहने वाले गरीब परिवार की बेटी का निकाह 21 जून 2023 को मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत खकनार में आयोजित सम्मेलन में हुआ था लेकिन जब गरीब परिवार योजना के तहत मिलने वाली राशि पाने के लिए पहुंचे तो अफसरों ने दुल्हे को अपात्र कहकर राशि देने से इनकार कर दिया। इससे परेशान परिवार ने शिकायत के लिए दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में शिकायत करने का फैसला किया।
एडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया
पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव से अनुदान राशि भुगतान करने की मांग की। एडीएम वीर सिंह चौहान ने आवेदन की जांच कराकर उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया है।
कर्ज लेकर पिता ने करवाया था निकाह
दुल्हन यास्मीन ने बताया कि पिता ने कर्ज लेकर निकाह कराया था। दुल्हन के पिता रफीक उल्ला निवासी नागझिरी ने कहा कि बेटी का निकाह नईमुद्दीन निवासी नागझिरी से पिछले साल जून में हुआ था। उस दिन विवाह समारोह में 441 जोड़ों की शादी हुई थी। सभी को योजना की राशि मिल गई, लेकिन हमें अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है।
उम्र कम होने का हवाला देते हैं अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि शादी के समय दूल्हे की उम्र 21 साल से 2 महीने कम थी। जबकि नगर निगम से सारे दस्तावेज जांचने के बाद ही विवाह समारोह में शादी कराई जाती है। मामले में अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने निराकरण का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट-शारिक अख्तर दुररानी, बुरहानपुर