A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 30 से ज्यादा लोग घायल, 4 की हालात गंभीर

मध्य प्रदेश: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 30 से ज्यादा लोग घायल, 4 की हालात गंभीर

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सुनील बरकड़े ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुआ जब बस भोपाल से सागर जा रही थी।

Road accident- India TV Hindi Image Source : FILE सड़क हादसा

भोपाल: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार इन हादसों को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। प्रदेश के रायसेन जिले में एक बस पलटने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सुनील बरकड़े ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुआ जब बस भोपाल से सागर जा रही थी। उन्होंने कहा कि बस एक पुलिया पर थी तभी उसके चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल भेज दिया गया है, जबकि अन्य का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

नोएडा में भी हुआ सड़क हादसा, 1 की मौत 

वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार-शनिवार की रात शहर के एलिवेटेड रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 1 युवती की मौत हो गई जबकि अन्य 5 लोग घायल हुए हैं। इनमे से 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एलिवेटेड रोड पर देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 1 युवती की मौत हो गे। मृतका की पहचान भूमिका जादौन निवासी ग्वालियर उम्र 25 के रूप में हुई है।