A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: पत्नी पर पति को आया इतना गुस्सा, दहेज के एक-एक सामान में लगा दी आग

VIDEO: पत्नी पर पति को आया इतना गुस्सा, दहेज के एक-एक सामान में लगा दी आग

ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से पति ने दहेज में मिले घर के सामान में आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया।

शख्स ने घर के बाहर घर के सामान में लगाई आग- India TV Hindi शख्स ने घर के बाहर घर के सामान में लगाई आग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी से चल रहे विवाद से नाराज होकर पति ने दहेज में मिले घर के सामान को बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के दौरान पति वहीं पर शांति से टहलता रहा, जबकि आग की लपटें बढ़ने पर आस-पास के लोग माजरा देखकर बाहर निकल आए और वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

दरअसल, ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में रहने वाले श्रीराम कुशवाह का अपनी पत्नी रजनी कुशवाह से आये दिन विवाद होता रहता था। आज फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर घर का सामान बाहर निकाल दिया। फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद पति वहीं पर आराम से टहलता रहा। आग की लपटें उठी तो आस-पास के लोग बाहर निकलकर आए। कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

पुलिस पूछताछ में पति ने बताया 

पहले लोग शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सोच रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने पति-पत्नी से पूछताछ की तो शख्स ने बताया। आग की लपटों में पूरा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पति-पत्नी को थाने लेकर पहुंची, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई और उन्हें समझाया गया कि ऐसे विवादों से बचने की जरूरत है। दोनों ने अपनी गलती मानी और आगे इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कही। CSP अशोक सिंह जादौन ने कहा, "पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने के बाद पति ने गुस्से में आकर घर का सामान जलाया। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर समझाया।" (रिपोर्ट- भूपेंद्र भदौरिया)

ये भी पढ़ें-

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

संभल से नए VIDEO आए सामने, मस्जिद की ड्रोन से निगरानी; एक-एक मूवमेंट पर पुलिस की नजर