ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली से प्रवासी मज़दूरों को लेकर जा रही बस ग्वालियर में पलट गई है, इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हो गए। दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये बस दिल्ली से टीकमगढ़ जा रही थी जो ओवरलोड थी। हादसा ग्वालियर-झांसी मार्ग के जौरासी घाटी में हुआ है। बस में टीकमगढ़ और छतरपुर के रहने वाले मजदूरों के अलावा कई स्टूडेंट्स भी सवार थे। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी IANS में छपी खबर के अनुसार, इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जौरासी के पास मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हुए है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बस में छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के मजदूर सवार थे। यह मजदूर दिल्ली में मजदूरी करने गए थे, बीते दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लॉकडाउन लगा, जिससे उन्हें आशंका थी कि वे कई माह तक यहां फंसे रह सकते है। इन स्थितियों में मजदूरों घरों क लौट रहे थे,तभी यह हादसा हो गया।