A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री में इतना करंट कि जल गया बल्ब! ज्योतिरादित्य सिंधिया भी देखकर हुए दंग

VIDEO: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री में इतना करंट कि जल गया बल्ब! ज्योतिरादित्य सिंधिया भी देखकर हुए दंग

ग्वालियर के एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर पर जब एक जादूगर ने बिजली का बल्ब लगाया तो वह जल उठा। ये देखकर मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैरान रह गए। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Energy Minister Pradyuman Singh- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ जादू करता जादूगर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे हुए थे। यहां मंच पर उनका सामना एक जादूगर से हुआ। जादूगर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री का स्वागत जादू दिखाकर किया। इस दौरान बिना बिजली कनेक्शन का एक बल्ब जैसे ही जादूगर ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिर पर रखा तो वह एकाएक जल उठा।

सिंधिया ने जादूगर के सिर पर लगाया बल्ब
जैसे ही ये प्रद्युम्न सिंह के सिर पर लगाते ही ये बल्ब जला तो मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री सिंधिया और अन्य अतिथि भौचक्के रह गए। ये देखर पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने जनकर तालियां बजाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसी बल्ब को जब जादूगर के सिर पर रखा तो बल्ब नहीं जला। सिंधिया ने ये कई बार किया लेकिन फिर भी बल्ब नहीं जला। इसी दौरान ठहाकों के बीच मंच पर शोर सुनाई दिया कि ऊर्जा मंत्री में इतना करंट है कि बल्ब भी जल गया।

ऊर्जा मंत्री के भाई पर हुआ था जानलेवा हमला
वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया था। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1 अन्य फरार है। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय सिंह ने बताया कि जब होटल संचालक सतेंद्र सिंह तोमर और उनके कर्मचारियों ने आरोपियों को शराब पीकर होटल के पास उत्पात मचाने से रोका, तो उन्होंने दो चक्कर लगाकर अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद एक युवक एक कार लेकर मुरैना की ओर भाग गया, लेकिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(रिपोर्ट- भूपेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें-

तेज रफ्तार Lamborghini कार, साथ में बैठे यार और ऑटो में जा घुसी, इंजीनियर बुरी तरह घायल

यमुनानगर: नशेड़ी पति को नशे के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जला दिया