A
Hindi News मध्य-प्रदेश ग्वालियर ASP गजेंद्र वर्धमान की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, ASP सहित परिवार के लोग घायल

ग्वालियर ASP गजेंद्र वर्धमान की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, ASP सहित परिवार के लोग घायल

एएसपी का परिवार इंदौर से ग्वालियर लौट रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एएसपी गजेंद्र वर्धमान ग्वालियर में पदस्थ हैं। हादसा आगरा मुंबई हाइवे पर घाटीगांव थाना क्षेत्र में देर रात हुआ।

ASP Gajendra Vardhman- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ASP गजेंद्र वर्धमान की गाड़ी का एक्सीडेंट

ग्वालियर एएसपी गजेंद्र वर्धमान शनिवार (10 अगस्त) के दिन हादसे का शिकार हो गए। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और ड्राइवर की मौत हो गई। गाड़ी में सवार एएसपी सहित उनके परिवार के कई लोग घायल हुए हैं। घाटीगांव के पास ट्रक ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ड्राइवर अजय बसकले की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी और परिवार के लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जयरोग्य अस्पताल लाया गया।

एएसपी का परिवार इंदौर से ग्वालियर लौट रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। एएसपी गजेंद्र वर्धमान ग्वालियर में पदस्थ हैं। हादसा आगरा मुंबई हाइवे पर घाटीगांव थाना क्षेत्र में देर रात हुआ। 

पंचर बनवाते समय हुआ हादसा

इंदौर से ग्वालियर जाते समय एएसपी की कार पंचर हो गई थी। पंचर बनवाने के लिए वह सड़क किनारे रुके थे। ग्वालियर से 30 किलोमीटर दूर घाटीगांव में वह पंचर बनवा रहे थे। इसी समय एक ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि एएसपी का परिवार इस हादसे में बच गया। हालांकि, ड्राइवर की मौत हो गई।

वर्धमान का परिवार खतरे से बाहर

इस हादसे में एएसपी गजेंद्र वर्धमान को हल्की चोट आई है, जबकि उनकी पत्नी और बच्चा घायल हैं। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और अब घर में ही उनका इलाज होगा। हालांकि, आरक्षक अजय यह गाड़ी चला रहे थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ग्वालियर में ही तैनात थे। एएसपी गजेंद्र अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने घर गए थे और वापस लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ।

(ग्वालियर से भूपेंद्र भदौरिया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

रिहाई के बाद एक्टिव हुए मनीष सिसोदिया, AAP दफ्तर पहुंचे, 12 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था ISIS आतंकी रिजवान, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे