भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आए सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं home quarantine हो जाएं।
दो दिन पहले शिवराज सरकार में मंत्री मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के चार अन्य मंत्री सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
यूपी के कई भाजपा नेता भी संक्रमित
मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश में भी कई नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस लिस्ट में मंत्री अतुल गर्ग, मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, विधायक तेजपाल नागर, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं। कोरोना की वजह से यूपी की योगी सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।