रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से दहशत गर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में दो बदमाश एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले तो एक बदमाश ने छात्र पर जमकर लाठियों की बरसात की, इसके बाद दूसरे बदमाश ने छात्र की थप्पड़ों से पिटाई की। इस दौरान पीड़ित छात्र बदमाशों के आगे हाथ जोड़ता और पैर पड़ता रहा, लेकिन उन्हें तरस नहीं आई और वह छात्र की पिटाई करते रहे। फिलहाल इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दहशत गर्दी का एक और वीडियो वायरल
पूरा मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के सुनौरी चौकी क्षेत्र का है। यहीं के रहने वाले एक नाबालिग छात्र के साथ दो बदमाशों ने जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 6 दिसंबर का बताया गया है। वायरल वीडियो में दो युवक एक छात्र के साथ दहशत गर्दी फैलाने के इरादे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक पहले तो छात्र पर लाठी से कई बार हमला करते हुए दिख रहा है। इस दौरान पीड़ित छात्र बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उन्हें तरस नहीं आई। फिर बाद में आए एक अन्य बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए।
बदमाशों ने छात्र पर बरसाई जमकर लाठी
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र बीती 6 तारीख को दोपहर करीब 12 बजे रायपुर बाजार से अपने घर साइकिल से टड़हर गांव जा रहा था। वह जैसे ही रायपुर हाई सेकेण्डरी स्कूल के पास पहुंचा तो राम ठाकुर उर्फ दद्दू ने उसका रास्ता रोक लिया। वह पुराने विवाद को लेकर छात्र को गलियां देने लगा और मना करने पर हाथ में लिए लाठी से मारने लगा। तभी उसका भाई सागर ठाकुर भी आ गया और वह भी मारपीट करने लगा। मारपीट के बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए। मारपीट की इस घटना के दौरान पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले पर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से बीते कल वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई थी। वायरल वीडियो की जांच की गई। जांच के आधार पर पीड़ित छात्र से जानकारी जुटाई गई और बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। सुनौर चौकी में मामला दर्ज किया गया है। राम ठाकुर और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। प्रथम जानकारी प्राप्त हुई है कि छात्र किसी लड़की से बात करता था जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई है।
(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
हो गया फैसला, इस तारीख को मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे मोहन यादव
VIDEO: शिवराज सिंह के आवास पर मिलने पहुंचे मध्य प्रदेश के मनोनीत CM मोहन यादव, पैर छूकर लिया आशीर्वाद