ग्वालियर: शहर में इन दिनों बदमाशो के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। बदमाश क्राइम करने के बाद पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अभी तक आपने एसिड अटैक जैसी घटनाएं देखी और सुनी होंगी, लेकिन ग्वालियर शहर में फेविक्विक अटैक की घटना सामने आई है। दरअसल, यहां बाइक सवार बदमाशों ने मोमोज का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार पर फेविक्विक फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं फेविक्विक की वजह से दुकानदार की आंख और मुंह चिपक गए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बर्न यूनिट में किया गया भर्ती
पिछले कुछ दिनों से बदमाशो ने शहर के अमन-चैन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। दरअसल, ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके में एक युवक मोमोज का ठेला लगाता है। इस युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेविक्विक फेंक दिया। फेविक्विक की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की आंख और मुंह चिपक गए हैं। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पूरी घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी गई है। ग्वालियर शहर में बदमाश नए-नए तरीकों से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां बदमाश कभी पिज्जा खाने के लिए गोलीबारी करते हैं, तो कभी मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर फेविक्विक अटैक करते हैं। यही वजह है कि ग्वालियर शहर में बदमाश पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं। शहर में आए दिन हो रही हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इन घटनाओं से पुलिस व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े होने लगे है, जिससे लोगों ने भय का वातावरण बना हुआ है। (इनपुट- भूपेंद्र भदौरिया)
यह भी पढ़ें-
झारखंड से शादी करके लौट रह था परिवार, कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की हुई मौत; CM ने जताया शोक
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की हुई ठगी, करीबी ने ही दिया झांसा; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज