A
Hindi News मध्य-प्रदेश खंडवा के मशाल जुलूस में भड़की भीषण आग, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

खंडवा के मशाल जुलूस में भड़की भीषण आग, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान हुए हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए। इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

fire outbreak in the torch procession of Khandwa 30 people got burnt injured are being treated in th- India TV Hindi Image Source : SOCIAL/PTI खंडवा के मशाल जुलूस में भड़की भीषण आग

मध्य प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां घंटाघर चौक पर गुरुवार की रात आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मशाल में तेल गिरने से आग भड़क गई। इस घटना में 30 से अधिक लोग झुलस गए। वहीं इसमें से 12 लोगों की जलने के कारण हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना का वीडियो भी अब सामने आ चुका है। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद लोग वहां यहां-वहां भागते दिख रहे हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायलों से मुलाकात की। खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस घटना को लेकर बताया कि एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था। घंटाघर पर इस कार्यक्रम को समाप्त हो रहा था। इस दौरान मशाल रखते समय कुछ मशाल गरि गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं। इस दौरान वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

कार्यक्रम में पहुंचे टी राजा सिंह

बता दें कि इस हादसे में लोगों चेहरे और हाथ झुलस गए। इस घटना के बाद आग के कारण झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। बता दें कि खंडवा में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने तिहरे हत्याकांड की बरसी पर आतंकवाद के खिलाफ युव जनमत संग्रह के लिए मशाल मार्च का आयोजन किया था। बता दें कि इस कार्यक्रम में हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट के विधायक टी राजा सिंह और भाजपा की महिला नेता नाजिया इलाही खान शामिल होने के लिए पुहंची थीं।