A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर के शॉपिंग मॉल में आग, 2 करोड़ के ब्रांडेड कपड़े जले; तीन महीने पहले ही खुला था शोरूम

इंदौर के शॉपिंग मॉल में आग, 2 करोड़ के ब्रांडेड कपड़े जले; तीन महीने पहले ही खुला था शोरूम

हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार पूरे मॉल में धुआं भर गया। आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों के एक शोरूम में करीब 2 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना है, जो कि तीन महीने पहले ही खुला था।

indore mall fire- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में करीब 2 करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल के बेसमेंट और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया।

कर्मचारी सुबह मॉल पहुंचे तो पता चला

बताया गया कि देर रात शोरूम में आग लगी लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। कर्मचारी सुबह मॉल पहुंचे तो घटना का पता चला। दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों के एक शोरूम में करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह शोरूम तीन महीने पहले ही खुला था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग!

एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

जबलपुर में दर्दनाक घटना, घर में आग लगने से 10 कुत्तों की जलकर हुई मौत, 2 को बचाया गया

पंजाब में लुधियाना के पास ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी