A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम मोहन यादव ने कलाकारों संग देखी फिल्म

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम मोहन यादव ने कलाकारों संग देखी फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बीच फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना समेत अन्य लोगों ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Film The Sabarmati Report made tax free in Madhya Pradesh artists met CM Mohan Yadav expressed grati- India TV Hindi Image Source : X/MOHAN YADAV सीएम मोहन यादव ने कलाकारों संग देखी फिल्म

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी कड़ी में कई राज्य की सरकारों द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी कड़ी में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के कलाकारों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम मोहन यादव के निवास पर हुई। इस दौरान फिल्मी कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना व फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने फिल्म के कलाकारों को उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फिल्मी कलाकारों के दल द्वारा गत वर्ष प्रारंभ हुए फिल्मांकन के बाद से अबतक के अनुभव और संस्मरण को भी साझा किया गया। 

सीएम मोहन यादव ने अभिनेताओं से की मुलाकात

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कलाकारों का स्वागत अंगवस्त्र और मिठाई से की। फिल्म के कलाकारों ने सीएम मोहन यादव को उनके द्वारा जाणता राजा और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करत हुए कला जगत से जुड़ने रहने के लिए बधाई दी। फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर विक्रांत मैसी ने सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। विक्रांत मैसी ने सीएम मोहन यादव से इसके बाद वीडियो कॉल पर भी चर्चा की। इस दौरान सीएम यादव ने मैसी को मध्य प्रदेश आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आएं और फिल्में बनाएं।

एमपी में टैक्स फ्री हुआ 'द साबरमती रिपोर्ट'

सीएम मोहन यादव ने पूरी कैबिनेट के साथ द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को देखा। इस दौरान फिल्म के कलाकार व निर्माण में शामिल लोग भी वहां मौजूद थे। इसके लिए लिए विशेष शो का आयोजन होटल अशोक के ओपन थिएटर में किया गया था। बता दें कि इस दौरान सीएम मोहन यादव के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मौजूद थीं। बता दें कि इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं कई अन्य राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।