भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बीजेपी बहुमत पा चुकी है और बीजेपी कार्यकता जश्न भी मना रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार गांधी परिवार पर हमला बोला है।
सिंधिया ने क्या कहा?
सिंधिया ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा, 'चंबल की जनता ने कांग्रेस नेताओं को कद दिखाया। हमें उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलीं। मैं मध्य प्रदेश की जनता को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं।' सिंधिया ने कहा, 'दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का मैं स्वागत करता हूं। कांग्रेस के लोग कल लड्डू खरीद रहे थे। पोस्टर लगा रहे थे। लेकिन हम शांत होकर अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें जनता पर पूरा विश्वास था।'
सिंधिया ने कहा कि जनता ने सभी को जवाब दिया, फिर चाहें वो दिग्विजय सिंह हों, कमलनाथ हों, एक नेता ने तो मेरे कद के बारे में मुझे गाली दी, मेरे परिवार के लिए गाली थी, तब मैंने कहा था कि ग्वालियर चंबल की जनता उनको जवाब दे देगी। प्रदेश की जनता ने उनको अपना कद दिखा दिया है।
सिंधिया ने प्रियंका का नाम लिए बिना ही हमला बोला
बता दें कि सिंधिया ने प्रियंका गांधी पर बिना नाम लिए ये हमला बोला है। क्योंकि प्रियंका गांधी ने सिंधिया और राजनीति में उनके कद को लेकर बयान दिया था। सिंधिया ने कहा, 'मैंने सारे व्यक्तिगत हमले अपनी छाती पर लिए और जनता ने हमें आशीर्वाद दिया। लाडली बहन योजना पूर्ण गेमचेंजर साबित हुई है। मैं शिवराज सिंह को सलाम करता हूं।'
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के रुझानों पर सपा सांसद एसटी हसन ने ली चुटकी, कहा- कमलनाथ कह रहे थे कौन अखिलेश-वखिलेश, घमंड ले डूबा
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है