A
Hindi News मध्य-प्रदेश Exclusive: 'बाबर की छाती पर रघुवर लिख देंगे', बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ओवैसी को भी लिया आड़े हाथ

Exclusive: 'बाबर की छाती पर रघुवर लिख देंगे', बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ओवैसी को भी लिया आड़े हाथ

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इंडिया टीवी से तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की और कहा कि हम लोग बंट ही रहे हैं, तभी तो देखिए कट रहे हैं।

Dhirendra Krishna Shastri- India TV Hindi Image Source : INDIA TV धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

भोपाल: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने सनातन बोर्ड, हिंदुत्व, जिहाद समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने तौकीर रजा और अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा।

वक्फ बोर्ड मिटाओ या सनातन बोर्ड बनाओ: शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि या तो वक्फ बोर्ड मिटाओ या सनातन बोर्ड बनाओ। धीरेंद्र ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास सन 2000 तक कुछ हजारी कर जमीन थी लेकिन 2024 तक इनके पास साढ़े 8 लाख एकड़ जमीन हो गई। आपने यहां तक घोषणा कर दी कि संसद भवन भी वक्फ बोर्ड का है।

तौकीर रजा और अकबरुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तौकीर रजा को लेकर कहा कि हिंदुओं को यह समझाना पड़ेगा कि उनके बाप में ताकत है कि नहीं। अपने आप में ताकत है इसलिए हम 21 तारीख से 29 नवंबर तक निकल रहे हैं। घर से बाहर और रुकने वाले नहीं है या तो लक्ष्य मिलेगा या प्राणनन्त मिलेगा। रूह इनकी भाषा में है, हमारी भाषा में अगर हिंदू आ गए तो इनकी आत्मा कांप जाएगी। अगर यह 5 लाख आएंगे तो हम भी उनसे कहते हैं कि होड़ लगा लो। तो तौकीर रजा से कह दो कि आप भी आ जाओ, हम भी आ जाते हैं। कर लो तैयारी, क्या फायदा मिलेगा?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह दोनों देश के संविधान और कानून के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हैं। अगर इनको लगता है कि इनको 15 मिनट देना चाहिए, तो हम भी कहते हैं कि इनको 15 मिनट दे देना चाहिए। वह 15 मिनट मांग रहे हैं तो करना क्या चाह रहे हैं? 15 मिनट लेकर वह क्या करेंगे? वह देश में अराजकता और दंगे फैलाएंगे और बम फोड़ेंगे, इसके अलावा वह क्या करेंगे?

हिंदू डरपोक, हमें सनातन का सच्चा सिपाही बनना ज्यादा पसंद: धीरेंद्र 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बनना पसंद नहीं करते, हमें सनातन का सिपाही बनना ज्यादा पसंद है। हम चाहते भी हैं कि इस देश में ज्यादातर लोग सनातन के सिपाही हों। अगर हिंदू नहीं सोया होता तो तुम अपने राम के लिए क्या 500 साल तक केस लड़ते? अगर हिंदू नहीं सोया होता तो अब तक भगवान कृष्ण क्या बैठ नहीं गए होते? 

उन्होंने कहा कि हिंदू सोया हुआ है, हिंदू सबसे ज्यादा डरपोक है, हिंदू बहुत बुजदिल है। उसको डर बहुत लगता है। इसलिए हमने तय किया है और प्रण लिया है कि हम इनमें ऊर्जा भी भरेंगे और कट्टर हिंदू बनाएंगे। 

जाति गणना पर कही ये बात 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जाति से ऊपर उठकर हम सब हिंदू हैं भाई-भाई, जात पात की करें विदाई। राजनेता अपनी रोटियां सेकते हैं। जब तक इस देश में धर्म के नाम पर वोट बैंक का खेल किया जाएगा, तब तक इस देश में विशेष स्थिति बनी रहेगी। हम लोग बंट ही रहे हैं। तभी तो देखिए कट रहे हैं। अगर हम ना बंटते तो क्या पश्चिम बंगाल में ये हाल होता? क्या मणिपुर में यह हाल होता? क्या असम में यह हाल होता? ना बंटते तो क्या बहराइच में ये हाल होता, नूंह मेवात में ये हाल होता? हम बंट रहे हैं इसलिए वह एक-एक करके काट रहे हैं। वह 6% से 22% पहुंच गए और तुम 80 से नीचे आ गए।

धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं। यह जितने भी मुसलमान भारत में हैं, वह हिंदू मुसलमान हैं। कन्वर्टेड मुसलमान हैं। जितने क्रिश्चियन हैं, वह भी हिंदू क्रिश्चियन हैं, सब कन्वर्टेड हैं।

बाबा ने कहा- बाबर का जमाना नहीं, रघुवर का जमाना है, जिहाद पर भी की बात 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये बाबर का जमाना नहीं है। ये रघुवर का जमाना है। हमने ऐसे ही कहा था कि तेल लगाओ डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का। बाबर की छाती पर हम रघुवर लिख देंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में लेंड जिहादी भी हैं, लव जिहाद भी है। इस देश में गजवा ए हिन्द भी है। इस देश में जय फिलिस्तीन वाले भी हैं। इस देश में सर तन से जुदा करने वाले भी हैं। इस देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे, ऐसे भी हैं। इस देश में रहने से भारत के कुछ लोगों को डर लगता है, ऐसे लोग भी हैं । इस देश में होली पर और दीपावली पर ज्ञान देने वाले ज्ञानचंद बहुत हैं। बकरीद पर और क्रिसमस डे पर इनका ज्ञान बंद हो जाता है, ऐसे भी बहुत लोग हैं।