A
Hindi News मध्य-प्रदेश कैंसर के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ी कैंची, 2 साल बाद सीटी स्कैन कराने पर हुआ खुलासा

कैंसर के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ी कैंची, 2 साल बाद सीटी स्कैन कराने पर हुआ खुलासा

भिंड जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। जिसके बाद महिला के परिजनों समेत डॉक्टर भी दंग रह गए कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे की जा सकती है।

scissors in woman stomach- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महिला के पेट में कैंची दिखी

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट के अंदर से ऑपरेशन के बाद कैंची निकाली गई है। जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने 2 साल पहले ग्वालियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था। इसी दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी।

क्या है पूरा मामला?

भिंड जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ ही मरीज के परिजन भी उस समय हैरान रह गए, जब सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा भिंड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया। 

दो साल पहले महिला का ग्वालियर के शासकीय अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया था। परिजनों के अनुसार इसी ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ी गई। दरअसल भिंड जिले की रहने वाली कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था।

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कैंची ही छोड़ दी। महिला को भी इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हुआ और दवाओं से भी जब दर्द नहीं गया तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी। 

पेट में कैंची महिला की जान के लिए भी घातक हो सकती थी। वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि हम इस मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने वाले डॉक्टर सतीश शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजन हैरान हैं। (भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट)