मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा एक और डिजिटल अरेस्ट की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। फर्जी पुलिसकर्मियों ने भोपाल के ग्राफिक डिजाइनर को फोन कर बताया कि उसके नंबर से लोगों को सेलिब्रिटीज से उगाही के लिए धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि ग्राफिक डिजाइनर ने नकली डिजिटल अरेस्ट करने वाले फर्जी पुलिसकर्मियों को पहचानते हुए न केवल उसे पकड़ लिया बल्कि लाइव कॉल में उसी से पूछ डाला कि नकली सेटअप करने में आपको मेहनत लगती होगी?
वीडियो कॉल पर गुमराह करने की कोशिश
दरअसल, पूरा मामला भोपाल निवासी ग्राफिक डिजाइनर अनिरुद्ध बापट का है, जिसे शुक्रवार को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके नंबर से सेलिब्रिटीज से पैसे की उगाही के लिए एक्सटॉर्शन कॉल किया जा रहा है, इसलिए आपका कॉल को सीनियर ऑफिसर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके चंद मिनट बाद ही अनिरुद्ध के पास उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल आता है, जिसमें एक युवक पुलिस की वर्दी पहने दिखाई देता है। पीछे महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर भी लगी होती है। लेकिन अनिरुद्ध ने लगातार डिजिटल अरेस्ट की खबरें पड़ी थीं, इसलिए वह तुरंत समझ जाता है कि उसे भी यह फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने की कोशिश कर रहा है।
शख्स के सवाल पूछने पर काटी कॉल
वीडियो में अनिरुद्ध नकली पुलिस कर्मी को बताता है कि उसके पास टेलीकॉम डिपार्टमेंट से कॉल आया है जिसमें बताया गया है उसके नंबर से किसी को मैसेज जा रहे हैं। जिसपर नकली पुलिसकर्मी उसे कंप्लेंट नंबर मांगता है, इसके बाद पुलिसकर्मी अनिरुद्ध से उसका आधार कार्ड मांगता है। अनिरुद्ध बताता है कि वह अंदर रखा है, जिस पर पुलिसकर्मी कहता है कि आप पहले आधार कार्ड लाइए जिससे हम वेरीफाई करें कि आप ही वह व्यक्ति हैं जिसके नंबर का मिस यूज किया गया है। इसके बाद अनिरुद्ध उसे कहता है आप ये सेटअप कैसे बनाते हैं, काफी मेहनत लगती होगी ये सब करने में? इसके बाद नकली पुलिसकर्मी कहता है मेहनत लगता है। इसके बाद नकली पुलिसकर्मी उसका कॉल काट देता है।
यह भी पढ़ें-
लोकसभा में फुल फॉर्म में PM मोदी, कांग्रेस पर छोड़े तीर, पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा तक पर साधा निशाना
'एकलव्य, द्रोणाचार्य, सावरकर, मनुस्मृति और युवा...', राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या बोले