भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,45,318 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से मध्य प्रदेश में 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है। इन नई मौतों को मिलाकर महामारी के चलते अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,662 हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए मामले इंदौर से सामने आए हैं जबकि राजधानी भोपाल में भी 130 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इंदौर में हुई 5 मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 5, ग्वालियर में 2 और भोपाल, जबलपुर, खरगोन, विदिशा, नरसिंहपुर, मंदसौर एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सबसे अधिक 892 मौतें इंदौर में हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 बीमारी की वजह से भोपाल में 585, उज्जैन में 103, सागर में 148, जबलपुर में 243 एवं ग्वालियर में 207 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’
मंगलवार को 839 लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 143 नये मामले इंदौर जिले में आए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है जहां से 130 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 2,45,318 संक्रमितों में से अब तक 2,33,229 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,427 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 839 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।