भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 462 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,64,214 तक पहुंच गई। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले इंदौर से सामने आए हैं, जबकि राजधानी भोपाल में भी 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 2 लोगों की मौत हुई है जिससे मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,868 तक पहुंच गया है।
इंदौर में मिले 173 नए संक्रमित
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 173 नए मामले इंदौर से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इंदौर में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 60,559 हो गई है जो सूबे में सबसे ज्यादा है। अधिकारी ने बताया कि राजधानी भोपाल में भी शनिवार को 104 नए संक्रमित मिले हैं और यहां अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 44,578 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में इस बीमारी से अब तक 933 लोगों की मौत हुई है जबकि भोपाल में 618 लोगों की जान गई है।
3,257 मरीजों का चल रहा है इलाज
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के 52 में से 13 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 2,64,214 संक्रमितों में से अब तक 2,56,819 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 3,527 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 395 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने कहा कि 15,557 नए सैंपल्स की टेस्टिंग के साथ ही सूबे में अब तक हुए कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 58.78 लाख के आंकड़े को पार कर गया है।