भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,89,771 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं, हालांकि यह संख्या दहाई में भी नहीं है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में वायरस के संक्रमण से 18 और मरीजों की जान चली गई है। इन मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक इस बीमारी से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,954 हो गई है।
37 जिलों में नहीं आया एक भी नया मामला
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यदा 7 नए मामले राजधानी भोपाल में सामने आए, जबकि इंदौर में 6 नए संक्रमित मिले। राहत की बात यह रही कि इन दोनों ही शहरों में कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,771 संक्रमितों में से अब तक 7,80,187 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 630 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 86 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
2 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाए जा चुके हैं टीके
मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा, ‘अब तक मध्य प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है।’ उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के पांचवें दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे तक प्रदेश में 4.48 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। अधिकारी ने बताया कि महा अभियान में 30 जून के पहले ही प्रदेश ने 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया।