A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, एक मरीज की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,125 पहुंच गई है।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,125 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं, लेकिन उनकी संख्या दहाई में भी नहीं रही। सूबे के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक शख्स की मौत भी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,024 हो गई है।

गुरुवार के मुकाबले बढ़ गए कोरोना के नए मामले
कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार के मुकाबले बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को सूबे में संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से 41 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 7 नए मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इंदौर, बालाघाट, बैतूल, जबलपुर, छतरपुर और ग्वालियर में 2-2 तथा राजगढ़, डिंडौरी, नीमच, तथा निवाड़ी में एक-एक नया मामला आया है।

शुक्रवार को 38 मरीजों ने दी कोरोना को मात
अधिकारी ने बताया बताया कि प्रदेश में कुल 7,90,125 संक्रमितों में से अब तक 7,80,695 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 406 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 38 मरीज स्वस्थ हुए। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 76,731 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। इसके साथ ही सूबे में अब तक जांचे गए सैंपल्स की कुल संख्या 1.28 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।