भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और व्यक्तियों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 8,989 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 43 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,887 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। प्रदेश के 13 जिलों में वर्तमान में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 12 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में छह नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,887 संक्रमितों में से अब तक 7,80,384 मरीज स्वस्थ हो गये हैं, वहीं 514 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 54 रोगी उबरे हैं।
वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी को देखते हुए सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू में भी ढील दे दी है। अब शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। अब तक इसकी टाइमिंग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। इस तरह से नाइट कर्फ्यू में सरकार ने एक घंटे की रियायत दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इससे उन लोगों को राहत मिल सकेगी, जो मार्केट या अन्य किसी काम से रात को निकलते थे और कई बार देरी होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने कहा कि आज इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें