A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर में सामने आए Coronavirus के 78 नए मामले, अब तक 105 मरीजों की मौत

इंदौर में सामने आए Coronavirus के 78 नए मामले, अब तक 105 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 78 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,637 से बढ़कर 2,715 पर पहुंच गयी है।

COVID-19 cases in Indore rise to 2715; death toll reaches 105- India TV Hindi Image Source : PTI COVID-19 cases in Indore rise to 2715; death toll reaches 105

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 78 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,637 से बढ़कर 2,715 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 75 वर्षीय पुरुष और 58 वर्षीय महिला की यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 15 मई को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 105 पर पहुंच गयी है।

कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला रेड जोन में ही बना हुआ है। प्रदेश में इस महामारी के करीब 50 फीसद मरीज अकेले इसी जिले में मिले हैं। इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।