भोपाल: मध्य प्रदेश में एकबार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 797 मामले सामने आए हैं। साल 2021 में पहली बार सामने आए एक दिन में इतने पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,69,391 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गयी है।
पढ़ें- कोविड-19 से हुई देरी, इस साल आरंभ हो सकता है जनगणना का काम: गृह मंत्रालय
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 199 नये मामले आये। प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते एमपी की राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने धारा 144 के तहत जारी की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों को भोपाल आगमन पर यात्रा शुरू करने के 72 घंटे पहले कराई गई RT-PCR नेगिटिव जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य है। महाराष्ट्र से आकर भोपाल में 3-4 दिन से ज्यादा दिन रुकने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों की कोरोना जांच होगी। इसके साथ ही 7 दिन क्वारनटाइन में रहने की सलाह भी संबंधित जांच दल द्वारा यात्रियों को दी जाएगी।
पढ़ें- मंदिर यात्रा, देशभक्ति और नारे: AAP भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हथियाने के प्रयास में
भोपाल में किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन, रैली, जूलूस, यात्रा, चल समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। रात 10.30 के बाद कोई कार्यक्रम नहीं होगा। स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। वहीं कोचिंग संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन के साथ खुल सकेगें। लेकिन कोचिंग संस्थान के छात्रावास पूरी तरह बंद रहेंगे।