नई दिल्ली. सोमवार को इंडिया टीवी पर आयोजित कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। कार्यक्रम में जब उनसे राज्य में लगातार बढ़ते हुए कोरोना केसों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में पहले पॉजिटिव मामले आ रहे थे और अब वहां निर्धारित इलाकों से ही केस आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब जो केस बढ़े हैं उसके पीछे की वजह ये है कि प्रदेश में प्रवासी मजदूर भाई भारी संख्या में आए हैं। बड़ी संख्या में हमारे भाई बाहर से आए हैं और उन्हें रोकना संवेदनहीनता होगी और इसलिए हम उनको आने दे रहे हैं और रख रहे हैं, जिस वजह से संख्या बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब रिकवरी रेट भी लगभग 50 प्रतिशत के करीब हो गया है। कोरोना के मामले आते रहेंगे, कोई दावा नहीं कर सकता कि नया मामला नहीं आएगा, लेकिन इलाज हो रहा है और लोग स्वस्थ होकर जा रहे हैं। अब हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जो अनुमान है और मैं डरा नहीं रहा, जनता को सावधानी रखनी है, मध्य प्रदेश में अनुमान है कि अगर पीक पर आया तो 60 हजार मामले हो जाएंगे। अभी तक मध्य प्रदेश में 35 हजार बेड की व्यवस्था है और इसे बढ़ाकर 80 हजार करने जा रहे हैं और ये सभी कोविड डेडिकेटिड बेड होंगे।