मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गया है। इसमें से आधे से ज्यादा संक्रमित मरीज इंदौर से हैं। इंदौर में अब तक 1176 लोगा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 2036 पर पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण राज्य के 36 जिलों में पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 6 मौतें हो चुकी हैं। इन्हें मिलाकर 99 लोग इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। यहां पर अब तक 1176 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं उज्जैन में दो दिन में 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में खुलेंगी कुछ और दुकानें, राज्य सरकार गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश को लागू करेगी