भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान 222 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह मरीजों की संख्या 2165 से बढ़कर 2387 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 120 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2387 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 1372 हो गई है।
वहीं भोपाल में 458, जबलपुर में 70, उज्जैन में 123, मुरैना में 13, खरगोन में 61, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 34, खंडवा 36, देवास 23, रतलाम 13, धार में 40, रायसेन में 45, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 11, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर चार-चार, अलिराजपुर में तीन व, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर, शहडोल व रीवा में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीज हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में बीते 24 घंटों में 10 का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 120 हो गया है। अब तक इंदौर में 63, भोपाल में 13, उज्जैन में 20, खरगोन में छह व देवास में सात मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 377 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 134 हैं। वही भोपाल में 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
- इंदौर 1372 ( 63 मौत).....134 स्वस्थ
- भोपाल 458 (13 मौत)......139 स्वस्थ
- खरगोन 61 (06 मौत).....12 स्वस्थ
- उज्जैन 123 (20 मौत).....05 स्वस्थ
- धार 40 (01 मौत)
- खंडवा 36....(01 मौत)......12 स्वस्थ
- जबलपुर 70..(01 मौत)....07 स्वस्थ
- रायसेन 45.....(01 मौत).....01स्वस्थ
- होशंगाबाद 34..(02 मौत)...09 स्वस्थ
- बड़वानी 24.....................14 स्वस्थ
- देवास 24 .....(07 मौत)....06 स्वस्थ
- मुरैना 13 ........................13 स्वस्थ
- विदिशा 13....................13 स्वस्थ
- रतलाम 13
- मंदसौर 09 (02 मौत)
- आगर मालवा 11 (01 मौत)
- शाजापुर 06 ......................01 स्वस्थ
- सागर 05 ..........................01 स्वस्थ
- ग्वालियर 04 ....................06 स्वस्थ
- श्योपुर 04 ........................02 स्वस्थ
- छिंदवाड़ा 05 (01 मौत)
- अलीराजपुर 03
- शिवपुरी 02...............02 स्वस्थ
- टीकमगढ़ 02
- बैतूल 01
- डिंडोरी 01
- हरदा 01
- बुरहानपुर 01
- अशोकनगर 01 (01 मौत)
- शहडोल 01
- रीवा 01