A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 259 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 5,236 हुई

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 259 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 5,236 हुई

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 5,236 तक पहुंच गई।

<p>Coronavirus cases in MP</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 5,236 तक पहुंच गई। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 252 हो गई है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 101 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 48, भोपाल में 39, बुरहानपुर में 11, खरगोन, जबलपुर एवं खंडवा में आठ-आठ, देवास में सात, मंदसौर में पांच, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन-तीन, धार में दो और नीमच, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 95 नये मामले आये हैं, जबकि खंडवा में 69, भोपाल में 38, उज्जैन में 14, धार में 10, जबलपुर एवं ग्वालियर में सात-सात और मुरैना में पांच नये मरीज सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,565 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,030, उज्जैन में 343, जबलपुर में 182, खरगोन में 99, धार में 106, रायसेन में 65, खंडवा में 165, बुरहानपुर में 1,529, मंदसौर में 60, देवास में 63, होशंगाबाद में 37, नीमच में 50, ग्वालियर में 65, बड़वानी में 31, मुरैना में 34 और रतलाम में 28 मामले आए हैं। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 45 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 715 हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2,549 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 2,435 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,12,168 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।