A
Hindi News मध्य-प्रदेश 'मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं', म्यूनिख में निवेशकों के इंटरेक्टिव सत्र में बोले सीएम मोहन यादव

'मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं', म्यूनिख में निवेशकों के इंटरेक्टिव सत्र में बोले सीएम मोहन यादव

यह सत्र मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित रहा। इस सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश के अपार अवसर हैं।

मोहन यादव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मोहन यादव

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। यूनाइटेड किंग्डम के बाद वे जर्मनी पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने होटल Vier Jahreszeiten में एक इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित किया। यह सत्र मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित था। इस सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया वे मध्य प्रदेश में निवेश करें, राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करेगी।

भारत और जर्मनी के बीच गहरे संबंध

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच लंबे अरसे से गहरे संबंध रहे हैं। हमने इन संबंधों को निभाया भी है। हम जर्मनी के साथ एक नई तरह की साझेदारी चाहते हैं। एक ऐसी साझेदारी जो केवल व्यापार तक ही सीमित नहीं हो। मध्य प्रदेश में जर्मनी सबसे ज्यादा निवेश करनेवाले देशों में शामिल है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। पिछले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का यह मानना है कि प्रदेश के निवेशक भी उनके परिवार का एक हिस्सा हैं। हमने निवेश के लिए स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराया है। निवेशकों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि जर्मनी की कंपनियां अपनी उन्नत तकनीकों के साथ मध्य प्रदेश में निवेश करें। मध्य प्रदेश आज निवेश का एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है। मध्य प्रदेश की अर्थवव्यस्था में निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे अगले साल फरवरी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अवश्य हिस्सा लें।

इससे पहले सीएम के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मौजूद आधारभूत संरचनाओं के बारे में बताया। तकनीकी विशेषज्ञता से लेकर निवेश के लिए जरूरी माहौल के हर पक्ष की जानकारी दी गई। उद्योग को लेकर सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए, किस तरह के उद्योग को किस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। दरअसल, अगले साल फरवरी महीने में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। इसी सिलसिले में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम मोहन यादव एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यूरोप के दौरे पर हैं।