विवादों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया है। अपना एक वीडियो जारी करते हुए शालिग्राम ने कहा, बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते का त्याग करता हूं। शालिग्राम ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्ट्रिक कोर्ट में दी है। बता दें कि अपनी हरकतों से विवादों में रहा शालिग्राम कोर्ट के भी चक्कर लगा चुका है।
शालिग्राम गर्ग ने क्या कहा?
शालिग्राम ने धीरेंद्र शास्त्री से रिश्तों को खत्म करने का ऐलान करते हुए वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए।
शालिग्राम ने कहा है, ''अभी तक हमारे कारण बागेश्वर धाम एवं महाराज जी और सनातन हिंदुओं की छवि धूमल हुई है। इसी विषय को लेकर आज हम बालाजी सरकार और पूज्य महाराज जी क्षमा मांगते हैं एवं हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले महाराज जी से न जोड़ा जाए। शालिग्राम गर्ग ने आगे कहा कि बागेश्वर धाम महाराज से हमने आज से ही अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन के लिए तोड़ दिए हैं। अब हमारा उनसे कोई भी रिश्ता एवं संबंध नहीं है। इसकी जानकरी हमने डिस्ट्रिक कोर्ट को भी लिखित में दी है।''
देखें वीडियो-
शालिग्राम का विवादों से रहा है नाता
बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग अक्सर विवादों में रहता है। चाहे वह टोलकर्मी की पिटाई की हो, तमंचा लहराने का हो या फिर दोस्त के घर में घुसकर मारपीट का हो। कई मामलों में उनका नाम सामने आ चुका है। इसी वजह से वह पुलिस थाने और कोर्ट तक का चक्कर लगा चुका है। शालिग्राम के विवादों में रहने की वजह से कई लोग बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेते थे और कहते थे कि एक तरफ तो महाराज जी लोगों से सही रास्ते पर चलने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका भाई सरेआम गुंडई कर रहा है।
यह भी पढ़ें-
'बांग्लादेश के हिंदुओं को सद्बुद्धि मिले', धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ऐसी बात?
धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'ये लोग ब्रेनवॉश करते हैं, हमारा माथा ठनकता है'