A
Hindi News मध्य-प्रदेश VIDEO: योगी की राह पर MP CM मोहन यादव, नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले के घर चला बुलडोजर

VIDEO: योगी की राह पर MP CM मोहन यादव, नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले के घर चला बुलडोजर

नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी के घर को बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले के घर चला बुलडोजर- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले के घर चला बुलडोजर

बालाघाटः मध्य प्रदेश के बालाघाट में नाबालिग लड़की हत्या के मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है। बुलडोजर से आरोपी को घर को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। मामला बिरसा थाना अंतर्गत दमोह माटे का है। इस दौरान बिरसा, बैहर, मलाजखंड तीन थाना की पुलिस और तहसीलदार मौजूद रहे। आरोपी कथित तौर पर नाबालिक लड़की से प्यार करता था। 

लड़की की हत्या करने वाला गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम माटे में आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव की एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी थी। हत्या कर लाश को नर्सरी में फेंक दिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में यह बात भी निकल कर सामने आयी थी कि किशोरी की दादी की कुए से संदेहास्पद स्थिति मे लाश बरामद हुई थी। जिसमें किशोरी की 17 मई को बयान होना था लेकिन एक दिन पहले उसकी हत्या कर दी गई। घटना से नाराज आदिवासी विकास परिषद ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

सरकारी जमीन पर बना था मकान

तहसीलदार राजू नामदेव ने बताया कि प्रशासन ने नाबालिक आरोपी के पिता यशवंत के आवास को गिरा दिया है। क्योंकि यह अतिक्रमण कर बनाया गया। तहसीलदार ने बताया गया कि आदेश अनुसार, टीम गठित कर आरोपी के घर का सीमांकन ग्राम माटे पटवारी हल्का द्वारा किया गया। पैमाइश में 6 डिसमिल शासकीय जमीन पर अवैध मकान का कब्जा पाया गया। जिस पर शासन के आदेशानुसार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा आरोपी के घर पर आदेश चस्पा किया गया था।  

इस प्रकार लगभग 672000 की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर शासन द्वारा संदेश दिया गया कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ और हत्या करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले अपराधी बक्से नहीं जाएंगे उनके ऊपर शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई होते रहेगी।

रिपोर्ट- शौकत बिसाने, बालाघाट