A
Hindi News मध्य-प्रदेश बेटी पैदा होने की खुशी, स्टॉल लगाकर सबको फ्री में खिलाई पानीपुरी

बेटी पैदा होने की खुशी, स्टॉल लगाकर सबको फ्री में खिलाई पानीपुरी

भोपाल में एक गोलगप्पे वाले ने बेटियों को बोझ समझने वालों को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने बेटी पैदा होने की खुशी में लोगों को दिनभर मुफ्त पानीपुरी खिलाई।

<p>बेटी पैदा होने की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बेटी पैदा होने की खुशी, स्टॉल लगाकर सबको फ्री में खिलाई पानीपुरी

भोपाल: भोपाल में एक गोलगप्पे वाले ने बेटियों को बोझ समझने वालों को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने बेटी पैदा होने की खुशी में लोगों को दिनभर मुफ्त पानीपुरी खिलाई। दरअसल, भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले अंचल गुप्ता वैसे तो 14 साल से पानीपुरी की दुकान चला रहे है, लेकिन आज अंचल गुप्ता ने दिनभर अपनी दुकान पर मुफ्त में पानीपुरी खिलाई।

बता दें कि अंचल गुप्ता बेटी के जन्म की मन्नत मांग रहे थे और अब जब उनकी मन्नत पूरी हुई तो बेटी पैदा होने की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी खुशी में अपनी दुकान के बाहर टैंट लगाया और ये फैसला लिया कि रविवार को जो भी उनकी दुकान पर आएगा उन्हें पानीपुरी मुफ्त में खिलाई जाएगी। रविवार को अंचल गुप्ता ने दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मुफ्त में पानीपुरी खिलाई।

देखें वीडियो-

अंचल गुप्ता का कहना है कि लड़कियों से ही परिवार है लड़िकयां है तो देश है। भगवान से जो मांगा था वो प्राथना पूरी हुई बहुत खुशी मिली बेटी होने पर।