मध्य प्रदेश के इंदौर के मुस्लिम क्षेत्रों में आरएसएस और बजरंग दल करने को लेकर पर्चे बांटे गए हैं। इस पर्चे में लिखकर बताया गया है कि दो संगठनों द्वारा मुस्लिम लड़कियों को फंसाया जा रहा है। मुस्लिम लड़कियों से अपील की गई है कि वे इस जाल में न फंसे। इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठन के कुछ लोगों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस बाबत कार्रवाई शुरू कर चुकी है। इस पर्चे में 'भगवा लव ट्रैप' की बात कही गई है जिसके नाम पर बीते दिनों मेरठ और पटना में देखने को मिला कि मुस्लिम युवतियों को प्रताड़ित किया गया और उनके साथ घूम रहे हिंदू लड़के की पिटाई तक की गई।
पर्चे में क्या लिखा है..
इस पर्चे में लिखा गया है मेरी बहन, तेरे ईमान की कीमत 7 जमीन और 7 आंसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फख्र है, तू अपने भाई का गुरूर है। तू अपने खानदार की इज्जत है। तू कोई मामूली लड़की नहीं है बल्कि इस्लाम की शहजादी है। काफिर (बजरंग दल और आरएसएस) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है। अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां मुर्तद हो चुकी हैं। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) के जरिए स्कूल और कॉलेजों में दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है। बहन तू अपना शिकार न बनाना।
हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग
इसी पर्चे में आगे लिखा गया है कि तू भगवा लव ट्रैप में न फंसना, थोड़ने दिनों की झूठी खुशी, तोहफे, पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया और आखिरक तो खराब न करा। अगर तुझ से कोई गलती हो गई हो तो वापस आजा तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत, आबरू की हिफाजत करे। इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने रावजी बाजार पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। 8-10 लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।